छापेमारी दल में रामपुर थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता, सिविल लाइंस थानाध्यक्ष निहार भूषण समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवकों में गेवाल बिगहा-इमलीतर निवासी मोहम्मद सेराज उर्फ सेराजुद्दीन, पइनपर निवासी रियाजु व सुलेमान का बेटा हसन इमाम व मुसलिम गली का नवाज अहमद, कोतवाली थाने का मुरारपुर मुहल्ला निवासी मोहम्मद शहाबुद्दीन, सिविल थाना क्षेत्र के टिल्हा महावीर स्थान निवासी टिंकू सिंह व शाहमीर तकिया निवासी प्रकाश कुमार है. सभी को रामपुर थाना लाया गया. एक युवक से 4080, दूसरे से 700, तीसरे से 950, कई मोबाइल फोन व सभी का नंबर लिखा तीन रजिस्टर भी बरामद किया गया.
BREAKING NEWS
गेवाल बिगहा में जुआ खेलते पकड़े गये सात युवक
गया . रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बिगहा मुहल्ले से रविवार की सुबह करीब नौ बजे पुलिस ने रियाजुद्दीन के घर से एक अंकीय लॉटरी खेलते सात युवकों को गिरफ्तार किया, जबकि पांच भागने में सफल रहे. युवकों से 5730 रुपये, कई मोबाइल फोन व एक अंकीय लॉटरी रसीद का 13 वॉल्यूम बुक भी बरामद […]
गया . रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बिगहा मुहल्ले से रविवार की सुबह करीब नौ बजे पुलिस ने रियाजुद्दीन के घर से एक अंकीय लॉटरी खेलते सात युवकों को गिरफ्तार किया, जबकि पांच भागने में सफल रहे. युवकों से 5730 रुपये, कई मोबाइल फोन व एक अंकीय लॉटरी रसीद का 13 वॉल्यूम बुक भी बरामद किया गया.
गिरफ्तार सात युवकों के अतिरिक्त रियाजुद्दीन व जुआरियों को भगाने में सहयोग करने के आरोप में रियाजुद्दीन की पत्नी मोनू खातून, बेटी फहरीन व उसकी मां के खिलाफ केस कराया गया. मौके से रियाजुद्दीन भी भागने में सफल रहा. इस मामले में पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement