नगर प्रखंड का रहा जलवा
गया : गया कॉलेज के खेल परिसर में आयोजित जिला स्तरीय महिला खेल–कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को कबड्डी, खो–खो और वॉलीबॉल की प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य एथलेटिक्स किड्स संघ के राज्य समन्वयक अरुण कुमार ओझा ने किया. इस दौरान खो–खो का पहला मैच बोधगया बनाम नारी गुंजन के बीच खेला गया. इसमें बोधगया […]
गया : गया कॉलेज के खेल परिसर में आयोजित जिला स्तरीय महिला खेल–कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को कबड्डी, खो–खो और वॉलीबॉल की प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य एथलेटिक्स किड्स संघ के राज्य समन्वयक अरुण कुमार ओझा ने किया. इस दौरान खो–खो का पहला मैच बोधगया बनाम नारी गुंजन के बीच खेला गया.
इसमें बोधगया एक अंक से विजयी हुआ. दूसरा मैच गुरारू बनाम गुरुआ के बीच हुआ. इसमें गुरारू चार अंक से विजयी रहा. तीसरा मैच फतेहपुर बनाम आमस के बीच खेला गया. इसमें तीन अंक से आमस विजयी रहा. चौथा मैच सुभाष पब्लिक स्कूल बनाम नगर प्रखंड के बीच खेला गया.
इसमें नगर प्रखंड चार अंक से विजयी हुआ. पांचवां मैच महिला सामख्या बनाम आमस के बीच हुआ, जिसमें महिला समाख्या नौ अंक से विजयी रही. छठा मैच गुरारू बनाम बोधगया से हुआ. इसमें बोधगया दो अंक से विजयी हुआ. सातवां मैच बेलागंज बनाम परैया के बीच हुआ.
इसमें परैया छह अंक से विजयी हुआ. खो–खो प्रतियोगिता का फाइनल मैच महिला समाख्या बनाम नगर प्रखंड के बीच हुआ. इसमें महिला समाख्या पांच अंकों से विजयी हुई. कबड्डी में फाइनल मैच नगर प्रखंड व आमस के बीच खेला गया. मध्यांतर तक आमस की टीम आगे थी, लेकिन अंतिम क्षणों में नगर प्रखंड की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर विजय हासिल की.
वॉलीबॉल में फाइनल मैच बेलागंज व नगर प्रखंड के बीच हुई. इसमें नगर प्रखंड को विजयी घोषित किया गया. इस दौरान विजयी टीम को राज्य एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा द्वारा ट्रॉफी व शील्ड दिया गया. इस मौके पर तकनीकी पदाधिकारी के रूप में मुन्ना सिंह, आनंद शंकर, सुरेंद्र भगत, राजेंद्र वर्मा, सुजीत कुमार, सुनील कुमार, विनय कुमार, कमलेश कुमार अन्य लोग उपस्थित थे.