मरीजों से करें मानवीय व्यवहार
गया: समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों पर उपस्थित रहने के लिए रोस्टर बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इसी रोस्टर के अनुरूप वरीय उपसमाहर्ता, प्रशासनिक पदाधिकारी, व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा अस्पतालों की जांच की जायेगी. बैठक में […]
बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य अस्पतालों के प्रबंधकों द्वारा किये गये सुधार व मरीजों के लिए की गयी नयी व्यवस्था से संबंधित प्रजेंटेशन दिखाया गया. डीएम ने कहा कि अस्पताल में आनेवाले मरीजों व उनके परिजन के साथ मानवीय व्यवहार करें. मरीजों को कोई कष्ट न हो, इसका खासा ध्यान रखा जाना चाहिए.
डीएम ने कहा कि अस्पतालों में लैंड लाइन सेवा को हमेशा चालू रखें, किसी भी समय फोन कर वहां की उपस्थिति व अन्य जानकारियां ली जा सकती है. बैठक में बताया गया कि सात जून, 2015 से इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू होगा. सभी पीएचसी पर पर्याप्त संख्या में सूची के अनुरूप दवा उपलब्ध रहे. उन्होंने सिविल सजर्न से इसे सुनिश्चित करने का आदेश दिया. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को संस्थागत प्रसव व परिवार नियोजन पर विशेष ध्यान तथा इसके प्रचार के लिए प्रयासरत रहने का निर्देश दिया.