गया. देश में विश्वस्तरीय कैंपस का हिस्सा बन कर पढ़ाई-लिखाई करने और तकनीकी ज्ञान हासिल करने का एक बड़ा अवसर यहां के छात्रों के भी सामने है. प्रभात खबर की पहल पर आगामी 30 और 31 मई को शहर में बिसार तालाब के पास गर्व रेसिडेंसिया में कैरियर फेयर का आयोजन किया जा रहा है, […]
गया. देश में विश्वस्तरीय कैंपस का हिस्सा बन कर पढ़ाई-लिखाई करने और तकनीकी ज्ञान हासिल करने का एक बड़ा अवसर यहां के छात्रों के भी सामने है. प्रभात खबर की पहल पर आगामी 30 और 31 मई को शहर में बिसार तालाब के पास गर्व रेसिडेंसिया में कैरियर फेयर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छात्र-छात्राओं को पढ़ाई-लिखाई के बाद परीक्षा होने या परिणाम आने के पहले ही प्लेसमेंट दिलानेवाले देश-दुनिया के मशहूर कॉलेज व विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों से एक ही छत के नीचे मिलने का अवसर प्राप्त होगा.
यह एक ऐसा अवसर है, जब स्टूडेंट्स स्वयं विख्यात कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों से मिल कर उनके पाठय़क्रमों व पढ़ने-लिखने तथा प्लेसमेंट की सुविधाओं के बारे में तमाम जानकारियां हासिल कर भविष्य निर्माण के मामले में अपनी तमाम दुविधाएं दूर कर सकेंगे. मुख्य रूप से यह आयोजन 10वीं व 12वीं पास स्टूडेंट्स की जरूरतों को ध्यान में रख कर किया जा रहा है.
इतना ही नहीं, डिग्री कोर्स से जुड़े या कंप्लीट कर चुके छात्र भी अपने लिए आगे के रास्तों की जानकारी जुटा सकेंगे. खास कर मैनेजमेंट आदि के क्षेत्र में. बताया गया है कि दो दिवसीय इस कैरियर फेयर में पहुंचनेवाले स्टूडेंट्स को ऑन स्पॉट एडमिशन की भी सुविधा मिलेगी. इससे उन्हें दूसरे राज्यों या बाहर के कॉलेजों तक पहुंचने की समस्या से भी राहत मिलेगी. गया में ही वे अपना एडमिशन सुनिश्चित करा सकेंगे.
अगर कोई कॉलेज, स्कूल या कोचिंग संस्थान भी इस कैरियर फेयर में स्टॉल लगा कर इस आयोजन का हिस्सा बनना चाहे, तो वह प्रभात खबर के गया दफ्तर से संपर्क करने के अतिरिक्त 8521811000 पर भी फोन कर जानकारियां ले सकता है.