बाइपास पर ट्रक ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर गयी जान

गया: बाइपास पर बुधवार की देर रात करीब सवा एक बजे एक ट्रक ने दो युवकों को रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. पता चला है कि दोनों युवक किसी शादी समारोह से घर लौट रहे थे. मरनेवालों की पहचान बोधगया के सेवधर बिगहा के युगल यादव के बेटे विक्की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 8:19 AM
गया: बाइपास पर बुधवार की देर रात करीब सवा एक बजे एक ट्रक ने दो युवकों को रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. पता चला है कि दोनों युवक किसी शादी समारोह से घर लौट रहे थे.

मरनेवालों की पहचान बोधगया के सेवधर बिगहा के युगल यादव के बेटे विक्की कुमार व शहर के नारायण चुआं मुहल्ले के शंकर यादव के बेटे सागर उर्फ तनिक के रूप में हुई है. विष्णुपद थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के समय गश्ती दल कुछ दूरी पर खड़ा था.

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही, ड्राइवर व खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर, मृतकों के परिजनों ने ट्रक मालिक, चालक व खलासी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version