पार्सल बम विस्फोटकांड और छह टीमें जांच में जुटीं

गया. जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा के घर मंगलवार की सुबह पार्सल बम विस्फोट मामले में एसआइटी की टीम के अलावा एसएसपी मनु महाराज ने छह टीमें गठित की हैं. ये अलग-अलग एंगल से जांच-पड़ताल कर रही हैं. गुरुवार को सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह व चंदौती थानाध्यक्ष निशांत कुमार जदयू नेता के घर पहुंचे. दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 8:21 AM
गया. जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा के घर मंगलवार की सुबह पार्सल बम विस्फोट मामले में एसआइटी की टीम के अलावा एसएसपी मनु महाराज ने छह टीमें गठित की हैं. ये अलग-अलग एंगल से जांच-पड़ताल कर रही हैं. गुरुवार को सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह व चंदौती थानाध्यक्ष निशांत कुमार जदयू नेता के घर पहुंचे.

दोनों ने उनकी पत्नी से जानकारी जुटायी. इसके अलावा संतोष के परिजनों से भी कई बिंदुओं पर जानकारी ली गयी. यहां से निकल कर दोनों पदाधिकारी अभय कुशवाहा के ईंट भट्ठे व फिल्टर्ड वाटर प्लांट एरिया पर भी गये. वहां के कर्मचारियों से पूछताछ की गयी.

इधर, एसएसपी ने बताया कि पार्सल बम विस्फोट मामले में कई बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है. हालांकि, पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. उन्होंने कहा दिन में किसी के दरवाजे पर कोई सामान रख कर चला जाये और आसपास के लोग न देखें, इसमें थोड़ा ताज्जुब है. कोई कुछ बता ही नहीं रहा है. उनका कहना है कि हो सकता है कि आसपास कोई सूत्रधार हो, जो जदयू नेता के घर की एक्टिविटी देख रहा था.

Next Article

Exit mobile version