11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्सल बम ब्लास्ट : अन्य राज्यों में भी छापेमारी

गया :जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा के कुजापी स्थित घर में हुए पार्सल बम ब्लास्ट मामले की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआइटी) ने अपराधियों की तलाश में दूसरे राज्य में भी छापेमारी कर रही है. हालांकि, ये कौन-कौन से राज्य हैं, इसका पुलिस ने खुलासा नहीं किया है. साथ ही, पुलिस लोकल स्तर पर […]

गया :जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा के कुजापी स्थित घर में हुए पार्सल बम ब्लास्ट मामले की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआइटी) ने अपराधियों की तलाश में दूसरे राज्य में भी छापेमारी कर रही है.
हालांकि, ये कौन-कौन से राज्य हैं, इसका पुलिस ने खुलासा नहीं किया है. साथ ही, पुलिस लोकल स्तर पर भी अपने गुप्तचरों के जरिये कई जानकारी जुटा रही है. सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में एसआइटी बना कर जांच-पड़ताल जारी है.
इसमें एफएसएल, डाग स्कवाड समेत कई जांच एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है. जिले में पार्सल बम ब्लास्ट की पहली घटना है, इसलिए पुलिस द्वारा हर कदम बारीकी से उठाया जा रहा है. इसमें राजनीतिक व व्यावसायिक साजिश के साथ-साथ अन्य पहलुओं की भी जानकारी जुटायी जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भी एसएसपी मनु महाराज ने घटनास्थल का जायजा लिया. इससे पहले गुरुवार को सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने अभय कुशवाहा के परिजनों से बात की थी. डीएसपी श्री कुशवाहा के ईंट भट्ठा व वाटर प्लांट का भी जायजा लिया था और कर्मचारियों से पूछताछ की थी.
सूत्रों की मानें, तो पुलिस अभय कुशवाहा के जीवन में हुए सभी घटनाक्रमों को की भी जानकारी जुटाने में लगी है. इस पूरे प्रकरण में अब तक पुलिस को किसी भी दिशा से कोई सफलता मिलती नहीं दिख रही है. लेकिन, एसआइटी के नेतृत्वकर्ता सिटी एसपी का दावा है कि जांच सही दिशा में बढ़ रही है. जल्द ही सफलता हाथ लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें