महाबोधि में दवा छिड़क रहे रेल कर्मचारी की मौत

गया: गया जंकशन के लोको वाशिंग पिट में लगी महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे काम करने के दौरान ठेके पर बहाल मजदूर विकास की मौत हो गयी. वह ट्रेन के एसी कोच में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था. विकास न्यू बागेश्वरी मुहल्ले के रहनेवाले अशोक कुमार का पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 7:22 AM

गया: गया जंकशन के लोको वाशिंग पिट में लगी महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे काम करने के दौरान ठेके पर बहाल मजदूर विकास की मौत हो गयी. वह ट्रेन के एसी कोच में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था. विकास न्यू बागेश्वरी मुहल्ले के रहनेवाले अशोक कुमार का पुत्र था. जानकारी के अनुसार, दवा छिड़काव के दौरान विकास मास्क नहीं लगा रखा था. ऐसे में दवा का असर उस पर भी हो गया.

तबीयत बिगड़ने की सूचना पर लोगों ने विकास को जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद विकास के परिजनों के अस्पताल में हंगामा किया.

परिजनों ने जीआरपी थाने में जंकशन पर सफाई का जिम्मा संभाल रही एजेंसी यंग बंगाल को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के ठेकेदार दीपक कुमार उर्फ घंटी सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. जीआरपी थानाध्यक्ष राजकुमार ने भी विकास की मौत की पुष्टि की है.

परिजनों ने बताया ठेकेदार को जिम्मेदार

मृतक के परिजनों ने बताया कि सफाईकर्मियों को मास्क मुहैया नहीं कराया जाता है. वे विपरीत परिस्थितियों में काम करते हैं. एजेंसी द्वारा दिये गये कीटनाशक छिड़काव मशीन में केमिकल की मात्र अधिक थी. विकास के पास मास्क नहीं था. एसी कोच पूरी तरह से पैक होता है, ऐसे में दवा का असर उस पर भी हो गया.

Next Article

Exit mobile version