सिपाही पर र्दुव्यवहार का आरोप
गया: रामपुर थाने क्षेत्र के गेवाल बिगहा-बथान पर मुहल्ले में किराये के मकान में रहनेवाले केदार सिंह की पत्नी माधुरी देवी व उनकी बेटी के साथ सिपाही व उसके बेटे द्वारा किये गये र्दुव्यवहार की शिकायत बुधवार को एसएसपी निशांत कुमार तिवारी के पास पहुंची. एसएसपी ने इस मामले की जांच करने की जिम्मेवारी डीएसपी […]
गया: रामपुर थाने क्षेत्र के गेवाल बिगहा-बथान पर मुहल्ले में किराये के मकान में रहनेवाले केदार सिंह की पत्नी माधुरी देवी व उनकी बेटी के साथ सिपाही व उसके बेटे द्वारा किये गये र्दुव्यवहार की शिकायत बुधवार को एसएसपी निशांत कुमार तिवारी के पास पहुंची. एसएसपी ने इस मामले की जांच करने की जिम्मेवारी डीएसपी (मुख्यालय) अशोक कुमार को दी.
अपनी शिकायत लेकर रोती-बिलखती एसएसपी ऑफिस पहुंची माधुरी देवी, उनकी बेटी व बेटे ने डीएसपी को बताया कि सिपाही व उसके बेटे के आतंक से उनका जीना मुश्किल हो गया है. 15 सितंबर को सिपाही व उसके के बेटे ने घर में घुस कर मारपीट की. इस दौरान उनके जेवरात भी छिन लिये. ऐसी घटनाएं सिपाही व उसके बेटे द्वारा आये दिन की जाती हैं. उन्होंने बताया कि गेवाल बिगहा-बथान पर मुहल्ले में छोटू यादव के मकान में वह किराये पर रहती है.
सिपाही भी अपने परिवार के साथ उसी मकान में किराये पर रहता है. पुलिस का रोब दिखा कर आये दिन धमकी देते रहता है. इस मामले में डीएसपी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि रामपुर थाने की पुलिस को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
इधर, रामपुर थाने के दारोगा इबरार अहमद खां ने बताया कि इस मामले में सिपाही विजय कुमार झा सहित उनके बेटे पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन की जा रही है. दोनों एक ही मकान में किराये पर रह रहे हैं. पानी को लेकर दोनों में विवाद है. जांच के दौरान सारी बातें स्पष्ट हो जायेगी.