आरपीएल पर शिवपुरी की टीम का कब्जा
मानपुर: लखनपुर पंचायत के रसलपुर खेल मैदान पर एक माह से चल रहे रसलपुर प्रीमियर लीग (आरपीएल) का फाइनल मुकाबला रविवार को नौरंगा क्रि केट टीम बनाम शिवपुरी क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. टॉस जीत कर शिवपुरी ने बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाये. लक्ष्य का […]
मानपुर: लखनपुर पंचायत के रसलपुर खेल मैदान पर एक माह से चल रहे रसलपुर प्रीमियर लीग (आरपीएल) का फाइनल मुकाबला रविवार को नौरंगा क्रि केट टीम बनाम शिवपुरी क्रिकेट टीम के बीच खेला गया.
टॉस जीत कर शिवपुरी ने बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए नौरंगा की टीम ने 13 ओवर में 119 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. इस तरह शिवपुरी ने 25 रनों से टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया. विजेता व उप विजेता टीम को वजीरगंज के विधायक वीरेंद्र सिंह ने कप देकर सम्मानित किया. मैन ऑफ द मैच बिट्ट को व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार प्रशांत कुमार को दिया गया. एंपायर की भूमिका में जितेंद्र सिंह व कारु सिंह का योगदान सराहनीय रहा.
वहीं, कॉमेंटेटर के रूप में संजू सिंह व नीरज कुमार सिंह थे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में अध्यक्ष मिट्ठ सिंह व पिंकू सिंह का योगदान काफी सराहनीय रहा. मौके पर लखनपुर पैक्स अध्यक्ष राकेश सिंह, मनोज सिंह व राम प्रवेश सिंह के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे.