अभी और तपेगी गया की धरती, चढ़ेगा पारा भी

गया: गया में इस बार रेकॉर्ड तोड़ गरमी पड़ सकती है. पिछले पांच साल का रेकॉर्ड टूट चुका है. अभी कुछ और साल के रेकॉर्ड टूटने की संभावना है. रविवार को गया का अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना, के निदेशक आशीष कुमार सेन ने बताया कि अभी गया का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 8:18 AM
गया: गया में इस बार रेकॉर्ड तोड़ गरमी पड़ सकती है. पिछले पांच साल का रेकॉर्ड टूट चुका है. अभी कुछ और साल के रेकॉर्ड टूटने की संभावना है. रविवार को गया का अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री रिकार्ड किया गया.
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना, के निदेशक आशीष कुमार सेन ने बताया कि अभी गया का पारा और बढ़ेगा. धरती भी तपेगी. अगले चार दिनों तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. तेज धूप के साथ गरम हवा चलेगी. लू चलने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है. मानसून के संबंध में उन्होंने बताया कि मंगलवार के बाद ही कुछ कहा सकता है कि गया में मानसून कब तक आ सकता है.
एक सप्ताह से पारा 41 से ऊपर : पिछले एक सप्ताह से गया का तापमान 41 डिग्री से नीचे नहीं आया है. मौसम विज्ञानी श्री सेन ने बताया कि अगले दो दिनों में पारा एक व दो डिग्री और बढ़ सकता है. धरती के इस कदर तपने से किसान चिंतित हैं. 25 मई से रोहिणी नक्षत्र शुरू हो गया है. रोहिणी नक्षत्र के छह दिन गुजरने के बाद भी मौसम में नरमी नहीं आने से किसान धान व अन्य खरीफ फसलों के बीज बोने को लेकर परेशान हैं. पिछले दो दिनों से तेज धूप व ऊमस भरी गरमी से लोग त्रहिमाम कर रहे हैं. धरती इतनी तप रही है कि मवेशी दिन में या तो नालियों में बैठे या छांव में खड़े मिलते हैं. गरमी से बचने के लिए पक्षी भी पेड़ का सहारा ले रहे हैं. दिन में तो घर से निकलना लगभग मुश्किल ही हो गया है. बाजार में सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक लगभग सन्नाटा ही रहता है. शाम छह बजे के बाद बाजार में थोड़ी चहल-पहल देखी जाती है.

Next Article

Exit mobile version