आरटीपीएस काउंटर पर हुई झड़प
गया: नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस कार्यालय में सोमवार को आवेदन जमा करने आये आवेदक व कर्मचारियों के बीच जम कर तू-तू, मैं-मैं हुई. यह आरोप आवेदक जितेंद्र कुमार सुमन ने लगाया है. जारी प्रेस विज्ञप्ति में जितेंद्र ने आरोप लगाया है कि जाति व आवासीय प्रमाणपत्र बनाने लिए आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन जमा करने […]
गया: नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस कार्यालय में सोमवार को आवेदन जमा करने आये आवेदक व कर्मचारियों के बीच जम कर तू-तू, मैं-मैं हुई. यह आरोप आवेदक जितेंद्र कुमार सुमन ने लगाया है.
जारी प्रेस विज्ञप्ति में जितेंद्र ने आरोप लगाया है कि जाति व आवासीय प्रमाणपत्र बनाने लिए आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन जमा करने गये थे, तो दिनेश कुमार नामक एक कर्मचारी ने आवेदन जमा लेने व जल्द प्रमाणपत्र निर्गत करने के लिए रुपये मांगे. इसका विरोध किया, तो कर्मचारी ने उसका आवेदन फाड़ कर फेंक दिया. साथ ही, धमकी दी कि नेता बनते हो, सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगा कर जेल भिजवा देंगे. युवक ने कहा कि कुछ दिन पहले भी उसके साथ ऐसा हुआ था. इसकी शिकायत सीओ अशोक कुमार से की थी, तो उन्होंने आरटीपीएस कार्यालय के कर्मचारियों को समझाया भी था.
इधर, आरटीपीएस कार्यालय के कर्मचारी दिनेश कुमार ने बताया कि सभी आरोप गलत हैं. उक्त युवक प्रतिदिन आवेदन लेकर आता है. उन्हें समय पर ही प्रमाणपत्र दिये जाते हैं. आज विद्यार्थियों का अधिक भीड़ थी. इसलिए उन्हें बाद में बुलाया था. इस पर ऑफिस के अंदर घुस पर रोब दिखाते हुए कहने लगे कि वह नेता हैं. जल्दी प्रमाणपत्र बना कर दो. इस बात पर ही कहासुनी हुई. इस संबंध में सीओ अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.