17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमलावर दो मोबाइल व घड़ी भी लूट ले गये

गया: अतरी थाने के पूर्व एसपीओ (विशेष पुलिस पदाधिकारी) प्रवीण कुमार सहित उनके तीन भाइयों पर 17 सितंबर की रात सेवतर गांव में धारदार हथियारों से लैस लोगों ने जानलेवा हमला किया. इस हमले में प्रवीण कुमार, पंकज कुमार व गोरेलाल सिंह बुरी तरह घायल हो गये. हमलावरों ने उनके पास से दो मोबाइल व […]

गया: अतरी थाने के पूर्व एसपीओ (विशेष पुलिस पदाधिकारी) प्रवीण कुमार सहित उनके तीन भाइयों पर 17 सितंबर की रात सेवतर गांव में धारदार हथियारों से लैस लोगों ने जानलेवा हमला किया. इस हमले में प्रवीण कुमार, पंकज कुमार व गोरेलाल सिंह बुरी तरह घायल हो गये. हमलावरों ने उनके पास से दो मोबाइल व घड़ी भी लूट ली.

इस घटना को लेकर गांव में काफी देर तक हंगामा मचा रहा. गांववालों के हस्तक्षेप के बाद हमलावर वहां से भाग निकले. स्थानीय डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक इलाज किया. लेकिन, गंभीर स्थिति कोदेखते हुए उन्हें शहर में स्थित जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया गया.

इधर, अस्पताल में घायलों की भरती होने की सूचना पर कोतवाली थाने के दारोगा रतन लाल ठाकुर वहां पहुंचे और उनसे पूछताछ की. इस मामले में प्रवीण कुमार ने सेवतर गांव के रहनेवाले यमुना मांझी, भरत मांझी सहित चार अन्य लोगों ने विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है. इधर, कोतवाली थाने की पुलिस ने बताया कि प्रवीण कुमार की शिकायत को अतरी थाने को स्थानांतरित कर दिया गया है. इसकी प्राथमिकी वहीं दर्ज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें