नाले का पानी रोकने में जुटा निगम

गया: फल्गु में मनसरवा नाले की समस्या बरकरार है. गंदे पानी को नदी में जाने से रोकना निगम के लिए हमेशा से ही परेशानी का सबब रहा है. इस बार भी देवघाट पर नाले के पानी को नदी में जाने से रोकने के लिए निगम पाइप बिछाने के काम में जुटा है. जेसीबी की मदद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 8:39 AM

गया: फल्गु में मनसरवा नाले की समस्या बरकरार है. गंदे पानी को नदी में जाने से रोकना निगम के लिए हमेशा से ही परेशानी का सबब रहा है. इस बार भी देवघाट पर नाले के पानी को नदी में जाने से रोकने के लिए निगम पाइप बिछाने के काम में जुटा है. जेसीबी की मदद से घाट पर पाइप बिछाये गये हैं, ताकि गंदा पानी निकल सके.

कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि देवघाट पर बड़े पाइप बिछा दिये गये हैं, ताकि पानी निकलते रहे और यात्रियों को उसमें से गुजरना नहीं पड़े. पिछले वर्ष पितृपक्ष के शुरुआत में देवघाट पर यह व्यवस्था नहीं किये जाने से कई दिनों तक तीर्थयात्रियों को इसी से गुजर कर पार होना पड़ा था.

इसे लेकर जिला प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी. स्थानीय निवासियों व सामाजिक संगठनों ने इस व्यवस्था पर नाराजगी जतायी थी. बाद में प्रशासन द्वारा बालू से भरी बोरियां बिछा कर नाले के पानी को पार करने के लिए रास्ता तैयार किया गया था.

Next Article

Exit mobile version