सीयूएसबी के लॉ छात्रों को इंटर्नशिप की सुविधा

कई छात्र-छात्राएं गया जहानाबाद व औरंगाबाद कोर्ट के अलावा पटना हाइकोर्ट में भी करेंगे इंटर्नशिप गया : दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस विभाग के कई स्टूडेंट्स को देश के कई नामी-गिरामी संस्थानों में इंटर्नशिप का मौका मिला है. इन युवा प्रतिभाओं का इंटर्नशिप के लिए बिहार स्टेट लीगल सर्विस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 8:44 AM
कई छात्र-छात्राएं गया जहानाबाद व औरंगाबाद कोर्ट के अलावा पटना हाइकोर्ट में भी करेंगे इंटर्नशिप
गया : दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस विभाग के कई स्टूडेंट्स को देश के कई नामी-गिरामी संस्थानों में इंटर्नशिप का मौका मिला है.
इन युवा प्रतिभाओं का इंटर्नशिप के लिए बिहार स्टेट लीगल सर्विस ऑथोरिटी, झारखंड स्टेट लीगल सर्विस ऑथोरिटी, उत्तर प्रदेश स्टेट लीगल सर्विस ऑथोरिटी, बिहार मानवाधिकार आयोग, पटना हाइकोर्ट, गया व्यवहार न्यायालय, जहानाबाद जिला न्यायालय, औरंगाबाद जिला न्यायालय, विविध लॉ फॉर्म, पीपुल्स यूनियन ऑफ सिविल लिबर्टीज, नयी दिल्ली समेत कई गैर सरकारी संगठनों में चयन हुआ है.
बीए/एलएलबी चतुर्थ सत्र को शुभम आनंद व सुमित कुमार मिश्र का चयन आइआइटी-खड़गपुर, अभिषेक भारद्वाज का चयन एडवोकेट जनरल ऑफ बिहार, सान्या का चयन अधृत फाउंडेशन, लखनऊ व ‘फॉर द सेक ऑफ आग्यरूमेंट’ नामक गैर सरकारी संगठन में हुआ है. द्वितीय सत्र के विशाल, राधिका व अभिषेक का ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के लिए ‘ह्यूमेन राइट्स लॉ नेटवर्क’ में चयन हुआ है. कुछ विद्यार्थियों का विभिन्न संगठनों में ऑनलाइन इंटर्नशिप के तहत भी चयन हुआ है.
विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार दास ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है. सीयूएसबी के पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर डेवलपमेंट स्टडीज के दो छात्रों अभिषेक कुमार व कुमार सौरव को अंतरराष्ट्रीय एनर्जी एक्शन ऐड में इंटर्नशिप का मौका मिला है.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कैरियर काउंसेलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के समन्वयक श्री आलम ने बताया कि पहले भी डेवलपमेंट स्टडीज के अलावा दूसरे कोर्सो के कई छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है, जो प्रशंसनीय है.

Next Article

Exit mobile version