सुजान आइटीआइ में नियोजन मेला कल
गया: गया-पटना रोड पर रसलपुर के पास स्थित सुजान आइटीआइ में आठ जून को फोर नाइन रिटेल सोलुशन प्राइवेट लिमिटेड, नयी दिल्ली द्वारा नियोजन मेला लगाया जायेगा. इस मेले में मैट्रिक पास 300 से अधिक युवकों को रोजगार दिया जायेगा. सुजान आइटीआइ के निदेशक मनोज कुमार नवीन ने बताया कि नियोजन मेले में करीब 300 […]
गया: गया-पटना रोड पर रसलपुर के पास स्थित सुजान आइटीआइ में आठ जून को फोर नाइन रिटेल सोलुशन प्राइवेट लिमिटेड, नयी दिल्ली द्वारा नियोजन मेला लगाया जायेगा. इस मेले में मैट्रिक पास 300 से अधिक युवकों को रोजगार दिया जायेगा.
सुजान आइटीआइ के निदेशक मनोज कुमार नवीन ने बताया कि नियोजन मेले में करीब 300 से अधिक युवाओं को नियोजित किया जायेगा. गया जिले व आसपास इलाके में रहनेवाले मैट्रिक पास युवाओं के लिए यह अच्छा अवसर है.
चयनित उम्मीदवारों को बंगलौर में रोजगार दिया जायेगा. 18 से 30 वर्ष तक के युवकों को आठ घंटे काम करने के लिए 9000 रुपये प्रति माह वेतन के अलावा भविष्य निधि के लिए 1500 रुपये दिये जायेंगे. चयनित युवकों को कंपनी अपने खर्च पर बेंगलुरु ले जायेगी. उन्होंने बताया कि सुजान आइआइटी में अप्रैल 2015 में देश के कई नामी-गिरामी कंपनियों ने कैंपस सेलेक्शन किया था. उस दौरान 322 युवकों का चयन कर रोजगार दिया गया था.