अंतर कॉलेज खेल प्रतियोगिता कल से

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार से अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू होगी. पहले दिन स्वास्थ्य केंद्र के बगल वाले मैदान पर फुटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता का उद्घाटन दो बजे दिन में कुलपति प्रोफेसर नंदजी कुमार करेंगे. इस प्रतियोगिता में 21 कॉलेजों की टीमें शामिल हो रही है. पहला मैच एमयू स्नातकोत्तर विभाग की टीम व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2013 8:08 AM

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार से अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू होगी. पहले दिन स्वास्थ्य केंद्र के बगल वाले मैदान पर फुटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता का उद्घाटन दो बजे दिन में कुलपति प्रोफेसर नंदजी कुमार करेंगे. इस प्रतियोगिता में 21 कॉलेजों की टीमें शामिल हो रही है.

पहला मैच एमयू स्नातकोत्तर विभाग की टीम व एएनएस कॉलेज नवीनगर की टीम के साथ होगा. इसके बाद परिसर स्थित परीक्षा हॉल में टेबल टेनिस (महिला व पुरुष) का उद्घाटन शाम छह बजे किया जायेगा. इसमें अब तक नौ टीमों ने इंट्री करायी है.

इससे पहले साढ़े तीन बजे मिनी स्टेडियम में वॉलीबॉल (महिला) के मैच का उद्घाटन किया जयेगा. वॉलीबॉल के लिए छह कॉलेजों की टीमों ने इंट्री करायी है. मगध विश्वविद्यालय के खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने बताया कि परिसर में 26 व 27 सितंबर को बैडमिंटन (महिला,पुरुष), 27 से 28 तक शतरंज (महिला, पुरुष) व 27 से 29 तक कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता होगी.

Next Article

Exit mobile version