चोर पकड़ाया
गया: पितृपक्ष मेला क्षेत्र में केंदुई-सूर्य मंदिर के पास शुक्रवार की देर रात पिंडदानियों की बैग से 5000 रुपये की चोरी करनेवाला युवक पकड़ा गया. पिंडदानियों ने युवक को मगध मेडिकल थाने की पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक गगन कुमार है. […]
गया: पितृपक्ष मेला क्षेत्र में केंदुई-सूर्य मंदिर के पास शुक्रवार की देर रात पिंडदानियों की बैग से 5000 रुपये की चोरी करनेवाला युवक पकड़ा गया.
पिंडदानियों ने युवक को मगध मेडिकल थाने की पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक गगन कुमार है. वह उत्तर प्रदेश का रहनेवाला है, उसे जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इससे पूछताछ की गयी है.
आशंका है कि इसके गिरोह के भी कुछ और युवक शामिल हैं. पिंडदानियों ने बताया है कि चोरी किये गये रुपयों को गगन ने दूसरे साथी को दे दिया है. रुपये अब तक नहीं मिले हैं. इस कारण केंदुई इलाके में चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.