इससे पहले कुलपति कार्यालय में हुई बैठक में कुलपति प्रो एम इश्तियाक ने कुलसचिव व अन्य पदाधिकारियों के विमर्श करने के बाद प्रवीण कुमार को निलंबित करने का निर्णय लिया. कुलसचिव कार्यालय के अनुसार, आरएलएसवाइ कॉलेज के प्राचार्य प्रवीण कुमार के निलंबन से पहले सभी पहलुओं पर चर्चा की गयी. अंत में कुलपति ने उनके निलंबन का निर्देश जारी कर दिया.
अब कॉलेज के प्राचार्य के पद पर वरीय शिक्षक को प्रतिनियुक्त करने को लेकर मंथन जारी है. उल्लेखनीय है कि प्राचार्य नियुक्ति घोटाले में निगरानी ब्यूरो ने एमयू के पूर्व कुलपति डॉ अरुण कुमार व आरएलएसवाइ कॉलेज, बख्तियारपुर के प्राचार्य प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.