एमयू के शिक्षकों की बन रही प्रोफाइल
बोधगया: अब बस एक क्लिक पर मगध विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत शिक्षकों के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी. इसके लिए एमयू प्रशासन की तरफ से शिक्षकों की प्रोफाइल तैयार करायी जा रही है और डाटा कंप्यूटर में अपलोड किया जा रहा है. साथ ही, संबंधित विभागों में सृजित पदों के अनुरूप शिक्षकों […]
बोधगया: अब बस एक क्लिक पर मगध विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत शिक्षकों के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी. इसके लिए एमयू प्रशासन की तरफ से शिक्षकों की प्रोफाइल तैयार करायी जा रही है और डाटा कंप्यूटर में अपलोड किया जा रहा है. साथ ही, संबंधित विभागों में सृजित पदों के अनुरूप शिक्षकों की मौजूदगी व रिक्त पदों की भी जानकारी उपलब्ध रहेगी.
जानकारी के अनुसार, जुलाई के आखिरी सप्ताह में नैक की टीम के संभावित दौरे को देखते हुए यह व्यवस्था की जा रही है. प्रोफाइल में शिक्षकों के ज्वाइनिंग तिथि, उपस्थिति, सेवाकाल के दौरान उनकी उपलब्धियां व सेवानिवृत्ति की तारीख आदि अंकित रहेंगे.
साथ ही, प्रोफाइल में शिक्षक के शोध, उनके शोध पत्र व उनके निर्देशन में पीएचडी करनेवालों स्टूडेंट्स की संख्या का भी जिक्र होगा. इससे स्टूडेंट्स के अतिरिक्त अभिभावकों, यूजीसी, सरकार व एमयू के अधिकारियों को भी शिक्षकों के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी.