वेतन नहीं दिये जाने से एंबुलेंस चालक हैं नाराज
गया: बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आपातकालीन एंबुलेंस चालक एवं टेक्नीशियन संघर्ष समिति की बैठक सोमवार को जयप्रकाश नारायण अस्पताल परिसर में हुई. बैठक में फरवरी-2014 से एंबुलेंस चालकों व टेक्नीशियनों को वेतन भुगतान नहीं किये जाने पर चिंता व्यक्त की गयी. साथ ही इसके विरोध में 15 जून को जिलाधिकारी के […]
गया: बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आपातकालीन एंबुलेंस चालक एवं टेक्नीशियन संघर्ष समिति की बैठक सोमवार को जयप्रकाश नारायण अस्पताल परिसर में हुई.
बैठक में फरवरी-2014 से एंबुलेंस चालकों व टेक्नीशियनों को वेतन भुगतान नहीं किये जाने पर चिंता व्यक्त की गयी. साथ ही इसके विरोध में 15 जून को जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया. इसके बावजूद भुगतान नहीं होता है, तो 16 जून से आयुक्त के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता कमलेश कुमार ने की.