लूट का सामान बांटने के विवाद में मुकेश की हत्या

गया: बागेश्वरी गुमटी के पास रविवार की देर रात दंपती से लूटे गये सामान के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में मुकेश रवानी की उसके साथियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. इसका खुलासा मंगलवार को एसएसपी मनु महाराज ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. एसएसपी ने बताया कि मुकेश हत्याकांड में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 7:39 AM
गया: बागेश्वरी गुमटी के पास रविवार की देर रात दंपती से लूटे गये सामान के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में मुकेश रवानी की उसके साथियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. इसका खुलासा मंगलवार को एसएसपी मनु महाराज ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. एसएसपी ने बताया कि मुकेश हत्याकांड में तीन युवकों को एक पिस्टल व दो कारतूस के साथ कोतवाली थाने के रामशिला पहाड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है.

युवकों की पहचान रामशिला के संजय प्रसाद उर्फ कोढ़िया, मोहम्मद शमशेद उर्फ छेदी व रामशिला पहाड़ की तलहटी में रहनेवाले छोटू महुरी के रूप में हुई है. वहीं, इस हत्याकांड में सोमवार को गिरफ्तार हुए अनिल रवानी को पुलिस ने पूछताछ के बाद रिहा कर दिया.

हालांकि, अनिल का भी इतिहास संदिग्ध ही रहा है. लेकिन, हाल के कुछ महीनों से उसकी शारीरिक हालत ऐसी नहीं है कि वह एक सामान्य व्यक्ति के रूप में चल-फिर सके. एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने स्वीकार किया कि लूटे गये रुपये व सामान के बंटवारे के दौरान हुए विवाद में गला दबा कर मुकेश की हत्या कर दी गयी थी. सोमवार की देर रात हुई छापेमारी में सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नीहार भूषण, कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर व डेल्हा के प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार शामिल थे.

डेल्हा में व्यवसायी से हुई लूट का भी हो सकता है खुलासा : एसएसपी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात रेलवे स्टेशन के पास डेल्हा मुहल्ले में कपड़ा व्यवसायी जय कुमार व उनके पिता विजय कुमार से 90 हजार रुपये लूटे गये थे. इस घटना में भी इसी गिरोह का हाथ होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. इस मामले पर छानबीन की जा रही है, जल्द खुलासा होगा. पिता-पुत्र से इन अपराधियों की पहचान करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version