पार्ट वन : एडमिशन प्रक्रिया आज से

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के गया स्थित कॉलेजों में भी ग्रेजुएशन पार्ट वन में एडमिशन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जायेगी. सबसे पहले जगजीवन कॉलेज द्वारा नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म की बिक्री शुरू की जा रही है. बुधवार से कॉलेज में एडमिशन फॉर्म मिलने शुरू हो जायेंगे. गया कॉलेज, एएम कॉलेज व जीबीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 7:41 AM
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के गया स्थित कॉलेजों में भी ग्रेजुएशन पार्ट वन में एडमिशन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जायेगी. सबसे पहले जगजीवन कॉलेज द्वारा नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म की बिक्री शुरू की जा रही है. बुधवार से कॉलेज में एडमिशन फॉर्म मिलने शुरू हो जायेंगे. गया कॉलेज, एएम कॉलेज व जीबीएम कॉलेजों में सोमवार से एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म उपलब्ध होने लगेंगे.
ग्रेजुएशन पार्ट वन (आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स) में नामांकन के लिए एक ही आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराये जायेंगे व छात्र-छात्रएं आवेदन फॉर्म में अपना पसंदीदा विषय भर कर आवेदन करेंगे.
जगजीवन कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील सुमन ने बताया कि बुधवार से स्नातक पार्ट वन में एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म की बिक्री शुरू होगी. आवेदन कॉलेज के काउंटर पर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि मैट्रिक का रिजल्ट घोषित नहीं होने के कारण इंटर के लिए आवेदन फॉर्म की बिक्री पर रोक लगा रखी गयी है.
वोकेशनल कोर्सो का इंतजार
इंटर का रिजल्ट प्रकाशित होने के तुरंत बाद कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते थे. लेकिन, इस वर्ष कॉलेज प्रशासन इस इंतजार में लगा हुआ है कि उनके यहां चलनेवाले वोकेशनल कोर्सो में नामांकन के लिए राजभवन व राज्य सरकार से स्वीकृति मिल जाये, ताकि वोकेशनल व पारंपरिक कोर्सो में नामांकन के लिए एक साथ आवेदन फॉर्म बेचे जाये. वोकेशनल कोर्सो में नामांकन की स्वीकृति में हो रही देरी से कॉलेज प्रशासन ने स्नातक पार्ट वन (पारंपरिक कोर्सो) में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कराने की तैयारी कर दी है. गया कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि संभवत: सोमवार से आवेदन फॉर्म की बिक्री शुरू कर दी जायेगी. इसी तरह अनुग्रह मेमोरियल(एएम) कॉलेज के प्राचार्य डॉ एम हादिक ने बताया कि वोकेशनल कोर्सो में नामांकन की स्वीकृति अब तक नहीं प्राप्त हुई है. इस कारण अब सोमवार से पारंपरिक कोर्सो (कला, विज्ञान व वाणिज्य) में एडमिशन के लिए आवेदनों की बिक्री शुरू करा दी जायेगी. गौतम बुद्ध महिला कॉलेज (जीबीएम) के प्राचार्य डॉ सत्येंद्र प्रजापति ने भी कहा कि दो-तीन दिनों में एडमिशन फॉर्म की बिक्री शुरू करा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version