पुलिस पर हमले की प्राथमिकी

गया: झीलगंज-तुतबाड़ी इलाके में रविवार की देर रात कोतवाली थाने की पैट्रोलिंग पुलिस पर बमबारी व फायरिंग करने के मामले में दारोगा जय प्रकाश पासवान ने थाने में अपराधियों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 353, 307, तीन विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 27 आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 7:41 AM
गया: झीलगंज-तुतबाड़ी इलाके में रविवार की देर रात कोतवाली थाने की पैट्रोलिंग पुलिस पर बमबारी व फायरिंग करने के मामले में दारोगा जय प्रकाश पासवान ने थाने में अपराधियों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 353, 307, तीन विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 27 आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में दारोगा ने कहा है कि रविवार की देर रात उनकी टीम पंचायती अखाड़ा मुहल्ले में गश्त कर रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि रंगबहादुर रोड में लूटपाट हो रही है. इसके बाद उनकी टीम रंगबहादुर रोड के लिए निकली, लेकिन झीलगंज मुहल्ले के पास 8-10 की संख्या में रहे अपराधियों ने पुलिस जीप पर बमबारी व फायरिंग और भाग गये. घटनास्थल से पुलिस ने एक कारतूस, दो खोखा, एक जोड़ी चप्पल व बम के अवशेष बरामद किये.
संयोग रहा कि पुलिस जीप पर नहीं गिरा बम : यह महज संयोग था कि अपराधियों द्वारा फेंका गया बम पुलिस जीप पर नहीं गिरा. अगर बम जीप पर गिर कर फट जाता, तो उसमें बैठे दारोगा जय प्रकाश पासवान, हवलदार योगेंद्र सिंह, सिपाही शशि सिंह व सिपाही पवन कुमार या तो गंभीर रूप से घायल हो जाते या उनमें से किसी की मौत भी हो जाती. वहीं, भागते रहे अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोलियों की चपेट में आने से भी पुलिसकर्मी बच गये. अगर गोली गलग जाती, तो बड़ा हादसा होता.

Next Article

Exit mobile version