14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में सीआरपीएफ की 47 बटालियन तैनात

गया न्यूज : 159 बटालियन गयी छतीसगढ़ के सुकमा जिला

159 बटालियन गयी छतीसगढ़ के सुकमा जिला

गया.

लगातार करीब एक दशक से अधिक समय तक गया में तैनात सीआरपीएफ की 159 बटालियन के स्थान पर सीआरपीएफ की 47 बटालियन ने अपना कामकाज संभाल लिया है. इसी पुष्टि सीआरपीएफ 47 बटालियन के कमांडेंट ने की और कहा कि उन्होंने गया में अपना कामकाज संभाला है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीआरपीएफ की 47 बटालियन पहले बिहार के आरा-कोइलवर में तैनात थी. आरा-काेइलवर से सीआरपीएफ की 47 बटालियन के स्थान पर वहां पर रैपिड एक्शन फोर्स की एक बटालियन को तैनात किया गया है, ताकि वहां सीआरपीएफ की कमी महसूस नहीं हो सके और किसी भी परिस्थिति में रैपिड एक्शन फोर्स का उपयोग किया जा सके. इधर, सूत्र बताते हैं कि सीआरपीएफ की 159 बटालियन को गया से स्थानांतरित होकर छतीसगढ़ के अतिनक्सल प्रभावित सुकमा जिले में भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार, गया जिले नक्सल मुक्त हो गया है. इसमें सीआरपीएफ 159 बटालियन ने लंबे समय तक बेहतरीन कामकाज किया. लेकिन, हाल के वर्षों में गया सहित आसपास के जिलों में भाकपा-माओवादी संगठन पर नकेल कसने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निर्णय लिया कि अपने कामकाज को लेकर हमेशा सक्रिय रहनेवाली सीआरपीएफ की 159 बटालियन को देश के सबसे नक्सलग्रस्त सुकमा जिले में तैनात किया जाये, ताकि गया जिले जैसा सुकमा को नक्सल मुक्त कराने में सीआरपीएफ 159 बटालियन महती भूमिका निभा सके. हालांकि, सीआरपीएफ की 159 बटालियन के साथ-साथ झारखंड से सीआरपीएफ के तीन और बटालियन को छतीसगढ़ भेजा गया है. इसमें झारखंड की एक बटालियन को सुकमा और दो बटालियन को छतीसगढ़ के बीजापुर में तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें