11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैनिकों के बलिदान से नहीं हो सकता समझौता

गया: इनसान एक पल के लिए भूमि के साथ समझौता कर सकता है , लेकिन जब बात मातृभूमि की हो तो कोई समझौता नहीं हो सकता है. ठीक उसी प्रकार जिस तरह परिवार समझौते के साथ चलता है, ताकि विवाद और टूट ना पड़े. लेकिन, देश बिना समझौता के ही चलना चाहिए. क्योंकि देश व […]

गया: इनसान एक पल के लिए भूमि के साथ समझौता कर सकता है , लेकिन जब बात मातृभूमि की हो तो कोई समझौता नहीं हो सकता है. ठीक उसी प्रकार जिस तरह परिवार समझौते के साथ चलता है, ताकि विवाद और टूट ना पड़े. लेकिन, देश बिना समझौता के ही चलना चाहिए. क्योंकि देश व देश के लोगों की सुरक्षा के साथ समझौता देश को गुलाम बनाने की दिशा में उठाया गया कदम हो सकता है. ये बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने कही.

वह एपी कॉलोनी स्थित शांति निकेतन एकेडमी में आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा पर परिचर्चा में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता की गारंटी को मंत्री या नेता नहीं दे सकता है. मंत्री केवल नीतियों पर बात कर सकते हैं.

देश की सुरक्षा की गारंटी सीमा पर खड़े सैनिक ही दे सकते हैं. एक सैनिक अपने कर्मो से कभी समझौता नहीं करता, अगर उसने ऐसा किया तो देश किसी भी पल गुलाम हो सकता है. हर साल देश के विभिन्न क्षेत्रों में सैनिक देश समाज की सुरक्षा में बलिदान देते हैं. उनके बलिदान का समझौता नहीं हो सकता है.

अपराधी और अपराध दोनों के खिलाफ हो मुहिम : देश के अंदर बढ़ रहे अपराध पर भी इंद्रेश कुमार ने चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि अपराधियों को केवल कड़ी सजा दे देने से अपराध काबू हो जाये यह कतई संभव नहीं. जरूरत है अपराध की मानसिकता को रोकने की. यह कैसे रूकेगा? सरकार या कानून अपराधी मानसिकता पर काबू नहीं पा सकती है. यह कोशिश घर व समाज में होनी चाहिए. मानवता की कोई किताब नहीं होती. यह सीख परिवार से मिलती है. इसकी शिक्षा समाज देता है. कार्यक्रम में औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, अखलाक अहमद व हरि प्रपन्न व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें