शौचालय वाले घरों में ही ब्याहें बिटिया
उन्होंने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि हर घर में शौचालय होना जरूरी है. इससे कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है. सीएम ने समूह की महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप लोग जागरूकता लाकर यह तय करें की जिस घर में शौचालय नहीं होगा, उस घर में अपनी बेटियों की […]
उन्होंने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि हर घर में शौचालय होना जरूरी है. इससे कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है. सीएम ने समूह की महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप लोग जागरूकता लाकर यह तय करें की जिस घर में शौचालय नहीं होगा, उस घर में अपनी बेटियों की शादी नहीं करेंगे.
ऐसा करने पर हर हाल में लड़के वाले शौचालय बनायेंगे.मुख्यमंत्री ने बाल विवाह, भ्रूण हत्या पर रोक लगाने में महिलाओं की भूमिका बताते हुए कहा कि महिलाएं अपने आसपास इस पर नजर रखें और लोगों को इससे होने वाले नुकसान से अवगत करायें. सीएम ने एक हजार लड़कों पर मात्र 917 लड़की होना सामाजिक संतुलन के लिए खतरा बताया. उन्होंने कहा कि बच्चों को नियमित स्कूल भेजें. सरकार अब तो अति पिछड़ा वर्ग के सभी बच्चों को भी छात्रवृत्ति देने की योजना बनायी है. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के कार्यो से प्रभावित सीएम ने कहा कि चार साल में सूबे में 10 लाख समूह बनाने का लक्ष्य है.
जिसके बाद बिहार में हर तरफ विकास की बयार बहने लगेगी. उन्होंने कहा कि आप विकास करेंगे, तो सूबे की तरक्की होगी और इससे देश भी विकसित होगा. हालांकि, उन्होंने अभी भी जानकारी के अभाव में सरकार द्वारा जारी कई योजनाओं का फायदा लोगों तक नहीं पहुंचने की बात करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति को दी जानी चाहिए.