गया: ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रव्यापी बंद के आह्वान पर जिले की सभी दवा दुकानें शुक्रवार को बंद रहेंगी. सिर्फ मगध मेडिकल कॉलेज व जयप्रकाश नारायण अस्पताल के समीप दो-दो दवा दुकानें खुली रहेगी. संघ के सचिव रवि कुमार उर्फ गुड्डू व अध्यक्ष गणोश कुमार ने बताया कि सरकार की नयी ड्रग पॉलिसी के विरोध में एसोसिएशन ने 10 मई को राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया है. इसी के तहत जिले की सभी दवा दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
बंद की सूचना जिला दवा विक्रेता संघ ने जिला प्रशासन कोएक सप्ताह पूर्व ही दी है. जनहित में शहर में चार दवा दुकानें खुली रहेंगी. इनमें मगध मेडिकल कॉलेज के निकट स्थित जनता मेडिकल हॉल व मुस्कान मेडिकल हॉल तथा जीबी रोड में जेपीएन अस्पताल के पास स्थित लाल एजेंसी व मां मेडिकल हॉल शामिल हैं.
नेता द्वय के अनुसार नयी पॉलिसी के तहत व्यवसायियों को मुनाफा कम होगी. दवा खरीद-बिक्री में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश(एफडीआई) से 25 लाख परिवार व एक करोड़ से भी अधिक जनता प्रभावित होगी. इस एफडीआइ निवेश के विरोध में व खुदरा दवा दुकान के लिए फार्मासिस्ट की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया गया है.
ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट में 2008 में किये गये संशोधन में बेगुनाह दवा व्यवसायियों को धारा 19 के तहत राहत मुहैया कराने की भी मांग शामिल है. शुक्रवार को दिल्ली के जंतर-मंतर भवन पर पांच हजार से अधिक दवा व्यवसायी एकत्रित होकर सरकारी नीतियों के विरोध में धरना-प्रदर्शन करेंगे, जबकि जिला व राज्य मुख्यालयों में जुलूस निकाला जायेगा.