गया: बोधगया प्रखंड क्षेत्र के मोचारिम गांव की रहनेवाली दर्जनों महिलाओं ने सोमवार को डीएम बाला मुरुगन डी के कार्यालय में आवेदन कर न्याय की गुहार लगायी है.
मोचारिम की रहनेवाली विधवा कारी देवी ने बताया कि उनके गांव के कुछ लोगों ने उनकी जमीन पर जबरन मकान बना रहे हैं, जबकि 20 सितंबर को अनुमंडल कोर्ट द्वारा विवादित जमीन पर गृह निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए आवेदन दिया गया है. इसकी जानकारी बोधगया थाने की पुलिस को भी दे दी गयी है. लेकिन, पदाधिकारियों द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इससे जबरन मकान बनानेवालों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.
उन्होंने बताया कि वर्षो से हम सभी महादलित परिवार के लोग वहां रहते आ रहे हैं. लेकिन, अब उनका आशियाना उजाड़ने की तैयारी में लोग जुट गये हैं. डीएम से शिकायत करनेवाली महिलाओं में शांति देवी, मुन्ना देवी, माला देवी, मीना देवी, रजिया देवी, चिंता देवी, गिरजा देवी, मालती देवी, शीला देवी, शांति देवी, गीता देवी, ललिता देवी, कलिया देवी, सतिया देवी, पिंकी देवी, सुनैना देवी, चंदा देवी कालो देवी, मंजु देवी, रूबी देवी, कांति देवी, बसंती देवी, शांति देवी, लक्ष्मी देवी, सुषमा देवी, रजिया देवी सहित अन्य शामिल हैं.