जंकशन से पकड़ी गयीं छह महिलाएं, जेल भेजा
गया: गया जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर नौ के समीप फुट ओवर ब्रिज के पास तीर्थयात्रियों के सामान पर हाथ साफ करने की ताक में लगीं छह महिलाओं को सोमवार को जीआरपी के जवानों ने दबोच लिया. रेल थाने के सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि पकड़ी गयीं सभी महिलाएं शातिर चोर हैं. उन्होंने […]
गया: गया जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर नौ के समीप फुट ओवर ब्रिज के पास तीर्थयात्रियों के सामान पर हाथ साफ करने की ताक में लगीं छह महिलाओं को सोमवार को जीआरपी के जवानों ने दबोच लिया. रेल थाने के सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि पकड़ी गयीं सभी महिलाएं शातिर चोर हैं. उन्होंने बताया कि जीआरपी के जवानों को देखते ही महिलाएं भागने लगीं. इसके बाद महिला पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया. पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया. इससे पहले इन्हीं महिलाओं में दो गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
गिरफ्तार महिलाओं में रूबी खातून, हसीना खातून, नसीमा खातून, शमीमा खातून (सभी भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाने के दरगाह पर के निवासी) व सिवान जिले के हुसैनगंज निवासी मेहरून खातून व नशावा खातून शामिल हैं.
इनकी गिरफ्तारी में रेल थाना के सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार मिश्र, महिला सब इंस्पेक्टर उषा सिन्हा, नितू प्रिया, पुष्पा कुमारी, टिंवकल, महिला हवलदार सरस्वती देवी, बीएमपी महिला बटालियन सासाराम (सी) कंपनी के पिंकी कुमारी, प्रभा कुमारी, बबीता कुमारी व सुजाता कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.