मध्य प्रदेश एसटीएफ ने इनामी आरोपित को किया गिरफ्तार

मानपुर (गया) : मध्यप्रदेश से आयी एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम ने मंगलवार को टनकुप्पा थाना क्षेत्र के चोबार गांव में छापेमारी कर अवध किशोर पांडेय के बेटे अखिलेश कुमार पांडेय उर्फ बबलू पांडेय को गिरफ्तार किया. अखिलेश के विरुद्ध मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के एसटीएफ थाने में फर्जी ढंग से परीक्षा दिलाने, इंजीनियरिंग, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 7:42 AM
मानपुर (गया) : मध्यप्रदेश से आयी एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम ने मंगलवार को टनकुप्पा थाना क्षेत्र के चोबार गांव में छापेमारी कर अवध किशोर पांडेय के बेटे अखिलेश कुमार पांडेय उर्फ बबलू पांडेय को गिरफ्तार किया. अखिलेश के विरुद्ध मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के एसटीएफ थाने में फर्जी ढंग से परीक्षा दिलाने, इंजीनियरिंग, यूपीएससी व बीपीएससी की परीक्षाओं में पेपर लीक करने से संबंधित कई मामले दर्ज हैं. वह उक्त परीक्षाओं में अपने स्कॉलर (आदमी) को बैठाने के एवज में हर परीक्षार्थी से 25-25 लाख रुपये लेता था.
इस संबंध में मध्यप्रदेश एसटीएफ के डीएसपी सुनील शिवहरे ने बताया कि जुलाई, 2014 में ग्वालियर एसटीएफ ने अखिलेश पांडेय के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. पिछले दो महीने से उनकी टीम बिहार में कैंप कर अखिलेश को तलाश रही थी. लेकिन, वह हमेशा ठिकाना बदल कर पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाता था.
डीएसपी ने बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस ने उस पर 15 हजार रुपये का इनाम रखा था. जनवरी, 2015 में अखिलेश के पांच साथियों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें बिहार के समस्तीपुर के रहनेवाले ब्रजेंद्र शाह, झारखंड के रांची के रहनेवाले राजीव प्रसाद, मध्य प्रदेश के विपिन शर्मा व इलियास कुरैशी थे.
करोड़ों का मालिक है अखिलेश पांडेय
पुलिस ने बताया कि अखिलेश पांडेय करोड़ों का मालिक है. उसके गया, रांची, पटना व अन्य शहरों में मकान हैं.वह कई लक्जरी गाड़ियों का मालिक भी है. अखिलेश के विरुद्ध आर्थिक अपराध विभाग में मामला दर्ज कर उसकी अवैध संपत्ति की जांच की जायेगी. छत्तीसगढ़ में दर्ज कांड संख्या 91/11 में भी वह जेल जा चुका है. अखिलेश जेल से ही बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व उतर प्रदेश में अपना नेटवर्क चलाता था.

Next Article

Exit mobile version