10 करोड़ रुपये से बनेगा एसएसपी कार्यालय
गया: पटना से आये बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के पदाधिकारियों ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय के क्षतिग्रस्त भाग का जायजा लिया. बिहार पुलिस भवन निगम के आर्किटेक्टर (वास्तुविद) धनंजय कुमार, कनीय अभियंता अजय कुमार, सहायक अभियंता श्री राम सहित चार पदाधिकारियों ने कार्यालय के सभी कमरों, दीवारों व छत का निरीक्षण किया. साथ ही […]
गया: पटना से आये बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के पदाधिकारियों ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय के क्षतिग्रस्त भाग का जायजा लिया. बिहार पुलिस भवन निगम के आर्किटेक्टर (वास्तुविद) धनंजय कुमार, कनीय अभियंता अजय कुमार, सहायक अभियंता श्री राम सहित चार पदाधिकारियों ने कार्यालय के सभी कमरों, दीवारों व छत का निरीक्षण किया. साथ ही एसएसपी कार्यालय में काम करने वाले लोगों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की.
अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त दीवारों व कमरों की फोटोग्राफी भी की. इसके अलावा अभियंताओं ने एसएसपी कार्यालय में जमीन की मापी भी की. अधिकारियों ने एसएसपी निशांत कुमार तिवारी से मुलाकात की और उनसे कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया.
इस दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि कार्यालय की क्षतिग्रस्त बिल्डिंग के बारे एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी थी.
क्षतिग्रस्त बिल्डिंग को लेकर छानबीन की जा रही है. इस बिल्डिंग से संबंधित रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंप दी गयी जायेगी. अधिकारियों ने बताया कि पुरानी बिल्डिंग को तोड़ कर नयी बिल्डिंग बनायी जायेगी. करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से चार तल्ले वाली नयी बिल्डिंग बनायी जायेगी. इसमें सभी प्रकार की सुविधाएं रहेंगी. जानकारी के अनुसार, 20 सितंबर को एसएसपी कार्यालय का एक हिस्सा टूट कर गिर गया था. यह घटना उस समय हुई थी, जब एसएसपी अपनेकार्यालय में थे.