स्टेशन पर हथियार समेत युवक पकड़ाया

गया: मंगलवार की आधी रात को गया जंकशन पर पुलिस ने बंदूक व कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा. उसका नाम अशोक यादव बताया गया है. वह रोहतास जिले के शिवसागर थाना इलाके में स्थित पटनारी गांव का है. उसके पास से मिली एक अटैची में एक रेगुलर बंदूक व नौ कारतूस पाये गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 7:53 AM

गया: मंगलवार की आधी रात को गया जंकशन पर पुलिस ने बंदूक व कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा. उसका नाम अशोक यादव बताया गया है. वह रोहतास जिले के शिवसागर थाना इलाके में स्थित पटनारी गांव का है. उसके पास से मिली एक अटैची में एक रेगुलर बंदूक व नौ कारतूस पाये गये. युवक के पास मिली अटैची में बंदूक व कारतूस के साथ ही जाैनपुर (यूपी) के किसी संजय प्रसाद नामक व्यक्ति के कागजात भी मिले हैं. इनमें मतदाता पहचान पत्र और कारतूस की खरीदारी से संबंधित कागजात भी शामिल हैं.

जीआरपी थानाध्यक्ष रविप्रकाश सिंह ने बताया कि गुरुआ थाने के एसपीओ शैलेश पासवान जंकशन के पास ड्यूटी पर तैनात थे, जब उनकी नजर संदिग्ध रूप से घूमते अशोक यादव पर पड़ी. संदेह बढ़ने पर जब श्री पासवान ने उससे पूछताछ करनी चाही, तो वह भागने लगा. इसी दौरान उसके हाथ से अटैची छूट कर गिर पड़ी. गिरते ही अटैची खुल गयी, जिससे अंदर रखी बंदूक, कारतूस व अन्य कागजात आदि बिखर गये.

त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया. अशोक ने बताया है कि वह कुदरा में गया की ओर आनेवाली ट्रेन में चढ़ा था. वह किसी यात्री से यह अटैची उड़ाने के बाद गया में उतर गया था. हालांकि पुलिस अशोक के बयान को अभी पुख्ता नहीं मान रही है. उससे और पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version