गया की राजनीति पर रेल राज्य मंत्री का होगा ‘योग’
गया: रेल राज्यमंत्री मनोज कुमार सिन्हा शनिवार की शाम छह बजे पटना से स्पेशल ट्रेन से गया पहुंचे. स्टेशन पर भाजपा नेताओं व रेलवे अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. मंत्री ने रेल अधिकारियों से रेलवे स्टेशन के बारे में जानकारी ली और उन्हें कुछ आवश्यक निर्देश देते हुए बोधगया के लिए रवाना हो गये. वह […]
गया: रेल राज्यमंत्री मनोज कुमार सिन्हा शनिवार की शाम छह बजे पटना से स्पेशल ट्रेन से गया पहुंचे. स्टेशन पर भाजपा नेताओं व रेलवे अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. मंत्री ने रेल अधिकारियों से रेलवे स्टेशन के बारे में जानकारी ली और उन्हें कुछ आवश्यक निर्देश देते हुए बोधगया के लिए रवाना हो गये.
वह बोधगया स्थित रॉयल रेसीडेंसी होटल में रात्रि विश्रम के लिए निकल गये. भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में जोश-खरोश से जुट जाने की अपील की. उन्होंने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से गांव-गांव घूम कर केंद्र की योजनाओं से अवगत कराने की अपील की. इस दौरान मंत्री ने भाजपा जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार से गया जिले के सभी विधानसभा सीटों के संभावित उम्मीदवारों के बारे में जानकारी ली. कुछ रणनीति भी बनायी. इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष धनराज शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामा सिंह, जिला महामंत्री अजय कुमार तन्नी, प्रवक्ता युगेश कुमार व काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
शिविर का करेंगे उद्घाटन : जिलाध्यक्ष ने बताया कि श्री सिन्हा रविवार को गांधी मैदान में आयोजित योग शिविर का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने बताया कि मंत्री रविवार की सुबह साढ़े छह बजे गांधी मैदान पहुंचेंगे और दीप जला कर योग शिविर का शुभारंभ करेंगे.
साढ़े सात बजे कार्यक्रम समाप्ति के बाद गांधी मैदान में ही मीडिया से वार्ता करेंगे. सुबह 10 बजे वह गया रेलवे स्टेशन से जसीडीह के लिए रवाना हो जायेंगे. इससे पहले डॉक्टर एएन राय से भी मुलाकात करने की योजना है.
अधिकारियों का जमावड़ा : रेल राज्य मंत्री के आगमन को लेकर डीआरएम विद्या भूषण, एरिया ऑफिसर संदीप कुमार, स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद, वाणिज्य पर्यवेक्षक लाल बाबू व अन्य अधिकारी जंकशन पर डटे रहे.