डेढ़ लाख रुपये की लूट
गया/गुरारू: गुरारू थाने के मथुरापुर रोड पर कोंची गांव के पास स्थित नीतू किसान सेवा केंद्र नामक पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों से अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपये लूट कर मथुरापुर बाजार की ओर भाग गये. घटना की जानकारी मिलते ही गुरारू, गुरुआ व परैया थाने की पुलिस ने अपने-अपने इलाके में […]
गया/गुरारू: गुरारू थाने के मथुरापुर रोड पर कोंची गांव के पास स्थित नीतू किसान सेवा केंद्र नामक पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों से अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपये लूट कर मथुरापुर बाजार की ओर भाग गये.
घटना की जानकारी मिलते ही गुरारू, गुरुआ व परैया थाने की पुलिस ने अपने-अपने इलाके में अपराधियों के भागने वाले संभावित रास्तों में छापेमारी की. लेकिन, कोई सफलता हाथ नहीं लगी. एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि करीब 2.20 बजे लाल रंग की दो बाइक पर पांच लुटेरे पेट्रोल पंप पर मथुरापुर तरफ से आये. तीन लुटेरों ने कैश काउंटर पर कब्जा किया, जबकि दो लुटेरे बाइक स्टार्ट किये हुए थे.
काउंटर पर गये तीनों अपराधी दो दिनों की बिक्री के डेढ़ लाख रुपये लूट कर मथुरापुर बाजार की तरफ भाग गये. लुटेरों ने भागते समय बाहर से दरवाजा बंद कर दिया, जिसे पेट्रोल लेने आये एक व्यक्ति ने खोला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. टिकारी के डीएसपी तनवीर अहमद व गुरारू के थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार गहलौत पेट्रोलपंप के नोजल मैन सुबोध कुमार समेत अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की.