दशहरे की तैयारी में जुटा शहर

गया: शहर पर दशहरे का रंग चढ़ने लगा है. पितृपक्ष के धार्मिक माहौल के बीच ही शहर मां दुर्गा के स्वागत की तैयारियों में भी जुट गया है. पंडालों और मूर्तियों के कारीगरों की व्यस्तता भी बढ़ गयी है. जगह-जगह पंडालों का निर्माण शुरू कर दिया गया है. शहरवासियों में भी उत्सुकता बनने लगी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 7:39 AM

गया: शहर पर दशहरे का रंग चढ़ने लगा है. पितृपक्ष के धार्मिक माहौल के बीच ही शहर मां दुर्गा के स्वागत की तैयारियों में भी जुट गया है. पंडालों और मूर्तियों के कारीगरों की व्यस्तता भी बढ़ गयी है. जगह-जगह पंडालों का निर्माण शुरू कर दिया गया है. शहरवासियों में भी उत्सुकता बनने लगी है. हर कोई जानना चाहता है कि इस बार उन्हें क्या कुछ खास देखने को मिलेगा. दूसरी ओर, पूजा समितियां भी अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हैं, हर कोई अपने आयोजन को शहर का सर्वश्रेष्ठ बनाना चाहता है. गौरतलब है कि पांच अक्तूबर से नवरात्रि शुरू हो जायेगी.

दिखेगी प्राकृतिक छटा
हर बार की तरह इस बार भी केदारनाथ मार्केट शहर के लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रह सकता है. इस बार यहां लोगों को प्राकृतिक छटा देखने को मिलेगी. पूजा समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि पूरे पंडाल को प्रकृतिक रंग से रंग दिया जायेगा. प्राकृतिक वातावरण के बीच माता रानी की प्रतिमा निश्चित रूप से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी. उन्होंने बताया कि एक लाख की लागत से प्रतिमा बनवायी जा रही है, जबकि पूरी व्यवस्था में लगभग आठ लाख का खर्च आयेगा.

जगमगायेंगी माता रानी
पनदरिवां में होनेवाली पूजा भी इस बार लोगों को आकर्षित करेगी. यहां रात के अंधेरे में बिना रोशनी के भी लोग मां दुर्गा के दर्शन कर पायेंगे. प्रतिमा समेत पूरा पंडाल रेडियम से जगमगायेगा. समिति के सदस्य विनोद कुमार ने बताया कि पूरे आयोजन में दो से ढाई लाख का खर्च होगा. मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिमा निर्माण में लगभग 60 से 70 हजार का खर्च आयेगा. पूजा के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. मूर्तियों के निर्माण का काम भी शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा शहर के अन्य कई इलाकों में भी पंडाल व मूर्तियों का निर्माण चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version