10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान व मजदूरों ने किया प्रदर्शन

गया: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआइ) व बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में किसानों व खेत मजदूरों ने भाग लिया. इससे पहले आजाद पार्क से जुलूस निकाला गया, जो प्रमुख सड़क मार्गो से होते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंच कर […]

गया: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआइ) व बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में किसानों व खेत मजदूरों ने भाग लिया. इससे पहले आजाद पार्क से जुलूस निकाला गया, जो प्रमुख सड़क मार्गो से होते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंच कर लोगों ने आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व पूर्व सांसद जलालुद्दीन अंसारी, राज्य नेता जानकी पासवान, जिला सचिव अखिलेश कुमार, किसान नेता सीताराम शर्मा, मसउद मंजर, आशा प्रकाश आदि ने संयुक्त रूप से किया.

इस दौरान वक्ताओं ने राज्यव्यापी अभियान के तहत मांग को दोहराते हुए किसानों को प्रति एकड़ 10,000 मुआवजा देने, डीजल अनुदान दो गुणा करने, सभी प्रकार के ऋण, पटवन, लगान व बिजली बिल माफ करने, खेतों में लगी धान की फसल के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति करने, सुखाड़ की स्थायी निदान करने के लिए लंबित सभी सिंचाई परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने, भूमि निबंधन शुल्क में की गयी बढ़ोतरी वापस लेने, बेदखल परचा धारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने, भूमि सुधार आयोग की अनुशंसाओं को लागू करने व वृद्ध किसानों व खेत मजदूरों को प्रतिमाह 3000 रुपये पेंशन देने की मांग की गयी.

इसमें नीमचक-बथानी, फतेहपुर, वजीरगंज, मानपुर, बोधगया, टिकारी, बेलागंज, नगर प्रखंड, खिजरसराय व गया शहर के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. इस मौके पर 25 अक्तूबर को पटना में होने वाली जन आक्रोश रैली को सफल बनाने का आह्वान कियागया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें