दुस्साहस : एसएसपी ऑफिस के पास महिला से छिनतई
महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उचक्के को धर-दबोचा गया : शहर में स्थित एसएसपी कार्यालय के पास सोमवार को दिनदहाड़े एक उचक्के ने सुशीला देवी नामक एक महिला का पर्स व मोबाइल फोन झपट लिया. महिला ने शोर मचाया, तो उसके पति उपेंद्र सिंह ने उचक्के का पीछा किया और आसपास […]
महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उचक्के को धर-दबोचा
गया : शहर में स्थित एसएसपी कार्यालय के पास सोमवार को दिनदहाड़े एक उचक्के ने सुशीला देवी नामक एक महिला का पर्स व मोबाइल फोन झपट लिया. महिला ने शोर मचाया, तो उसके पति उपेंद्र सिंह ने उचक्के का पीछा किया और आसपास के राहगीरों की मदद से उसे दबोच लिया.
युवक से पर्स व मोबाइल फोन बरामद किया गया. लेकिन, पर्स में रखे 1700 रुपये गायब हो गये थे.एसएसपी कार्यालय के पास मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ा और सिविल लाइंस थाने की पुलिस को बुला कर सौंप दिया.घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान कोंच थाने के केर के रहनेवाले लीलाधारी यादव के बेटे मुकेश कुमार के रूप में की है.
जानकारी के अनुसार, बोधगया थाने के टिकाबिगहा के रहनेवाले उपेंद्र सिंह पत्नी सुशीला देवी के साथ मार्केटिंग करने आये थे. इसी बीच एसएसपी कार्यालय के पास उनके साथ छिनतई हुई. इस मामले को लेकर सुशीला देवी ने सिविल लाइंस थाने में पकड़े गये