टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के चेयरमैन पर प्राथमिकी

छात्रवृत्ति के 90,900 रुपये के गबन में एक छात्र ने डीएम से की शिकायत छात्रवृत्ति के एवज में कॉलेज प्रबंधन मांग रहा था 25 प्रतिशत कमीशन डीएम से शिकायत करने पर छात्र को जान मारने की धमकी देने का आरोप गया : गया जिले के अतरी थाने के तपोवन स्थित महाबोधि टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 8:39 AM
छात्रवृत्ति के 90,900 रुपये के गबन में एक छात्र ने डीएम से की शिकायत
छात्रवृत्ति के एवज में कॉलेज प्रबंधन मांग रहा था 25 प्रतिशत कमीशन
डीएम से शिकायत करने पर छात्र को जान मारने की धमकी देने का आरोप
गया : गया जिले के अतरी थाने के तपोवन स्थित महाबोधि टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के चेयरमैन डॉ राजेंद्र कुमार के विरुद्ध उनके कॉलेज के ही स्टूडेंट संजय चौधरी ने अनुसूचित जाति/जनजाति (एसी/एसटी) थाने में गाली-गलौज करने व जान मारने की धमकी देने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है.
संजय ने चेयरमैन के विरुद्ध छात्रवृत्ति के 90,900 रुपये से संबंधित चेक अपने पास रख कर रुपये गबन करने का भी आरोप लगाया है. सोमवार को थानाध्यक्ष रामानुज राम ने बताया कि अतरी थाने के टेटारू के रहनेवाले महाबोधि टीचर्स ट्रेनिंग (बीएड) कॉलेज के चेयरमैन डॉ राजेंद्र कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
15 फरवरी को कल्याण विभाग से भेजा गया था चेक : अतरी थाने के सहोड़ा के संजय चौधरी ने बताया है कि वह महाबोधि टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में वित्तीय वर्ष 2013-14 में एक वर्षीय बीएड कोर्स के लिए नामांकन कराया था. कॉलेज द्वारा निर्धारित शुल्क करीब एक लाख रुपये जमा किया था.
इसके बाद बिहार सरकार द्वारा दी जानेवाली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कल्याण विभाग में आवेदन दिया. इस मामले में जिला कल्याण विभाग द्वारा 90,900 रुपये को चेक महाबोधि टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य के नाम से फरवरी 2015 में ही भेज दिया गया.
उसी रुपये को मांगने के लिए कॉलेज प्रबंधन से संपर्क किया, तो उनसे 25 प्रतिशत कमीशन मांगा गया. लेकिन, वह कमीशन देने से इनकार कर गये. कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें रुपये उपलब्ध नहीं कराये. संजय के अनुसार, कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि उनके कॉलेज में बिना कमीशन दिये छात्रवृत्ति के रुपये नहीं मिलते हैं. हर स्टूडेंट को कमीशन देना ही पड़ता है.
जिलाधिकारी से भी की शिकायत, पर कल्याण विभाग ने की महज खानापूर्ति
संजय ने बताया कि 30 अप्रैल को समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में कॉलेज प्रबंधन द्वारा मांगे जा रहे कमीशन की शिकायत डीएम संजय कुमार अग्रवाल से की. डीएम ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ) को दिया था.
लेकिन, कल्याण विभाग ने इस मामले की जांच करने के बजाय संजय की शिकायत से संबंधित आवेदन को कॉलेज प्रबंधन को भेज कर खानापूर्ति कर ली. संजय ने बताया कि डीएम से शिकायत करने पर क्षुब्ध हुए कॉलेज के चेयरमैन डॉ राजेंद्र कुमार ने 18 जून को फोन नंबर 0611-5234354 से उनके मोबाइल फोन पर गाली दी और जान मारने की धमकी देते हुए कहा- ‘डीएम व जिला कल्याण विभाग से शिकायत करते हो. अब छात्रवृत्ति का रुपया नहीं मिलेगा और घर में घुस कर जान ले लूंगा.’

Next Article

Exit mobile version