सीयूएसबी की छात्र अंबिका ने नेट में मारी बाजी

गया : दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के गया कैंपस में स्थित भारतीय भाषा केंद्र (हिंदी) की छात्र अंबिका कुमारी ने यूजीसी की ओर से दिसंबर, 2014 में आयोजित नेट की परीक्षा में सफलता पायी है. हिंदी विभाग के हेड सह प्रोक्टर डॉ कमलानंद झा ने बताया कि अंबिका कुमारी, एमए हिंदी (2013-15) की मेधावी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 8:39 AM
गया : दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के गया कैंपस में स्थित भारतीय भाषा केंद्र (हिंदी) की छात्र अंबिका कुमारी ने यूजीसी की ओर से दिसंबर, 2014 में आयोजित नेट की परीक्षा में सफलता पायी है. हिंदी विभाग के हेड सह प्रोक्टर डॉ कमलानंद झा ने बताया कि अंबिका कुमारी, एमए हिंदी (2013-15) की मेधावी छात्र है और वह अपनी कक्षा की टॉपर भी है.
उन्होंने कहा कि अंबिका का चयन यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद में एमफिल पाठय़क्रम के लिए हुआ है. इससे पूरे विभाग के प्राध्यापकों व उनके सहपाठियों को खुशी है. अंबिका ने अपनी सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय के गया परिसर के रचनात्मक-अकादमिक माहौल व हिंदी शिक्षकों को दिया है. हिंदी विभाग के शिक्षकों ने भी अंबिका की सफलता पर खुशी व्यक्त कर बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version