गया. एसएसपी आशीष भारती व सिटी एसपी प्रेरणा कुमार की मॉनीटरिंग में शनिवार की देर रात तक जिले में चलाये गये विशेष अभियान में पुलिस टीम ने 49 आरोपितों को गिरफ्तार किया. रविवार को एसएसपी ने बताया कि कोतवाली थाने की पुलिस ने रामधनपुर मुहल्ले में जुआ व लॉटरी खेले जाने की सूचना पर हुई छापेमारी के दौरान एएसपी पारसनाथ साहू व कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार झा ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 4800 रुपये नकदी, लॉटरी खेलाने से जुड़ा तीन कॉपियां व दो मोबाइल फोन जब्त किया गया. गिरफ्तार लोगों की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के बंगला स्थान मुहल्ले के रहनेवाले श्रवण कुमार व भुसुंडी मोड़ के पास रहनेवाले हृदय कुमार के रूप में की गयी है. इनके विरुद्ध दारोगा के बयान पर कोतवाली थाने में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गयी. वहीं, एसएसपी ने बताया कि हत्या के प्रयास करने के मामले में डेल्हा थाने की पुलिस ने छोटकी नवादा-काली स्थान मुहल्ले के रहनेवाले शंकर चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले में वाहन मालिकों से जुर्माना के रूप में एक लाख 57 हजार 500 रुपये वसूला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है