नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की हुई बैठक
गया : नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक शनिवार को बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गयी. निगम की शाखा संख्या दो में हुई बैठक पिछली बैठक की संपुष्टि ही की जा सकी.
इस दौरान काफी वक्त लग जाने की वजह से एजेंडों पर चर्चा नहीं हो सकी. नगर आयुक्त दयाशंकर बहादुर ने बताया कि जल्द ही अगली बैठक की तिथि घोषित की जायेगी, ताकि एजेंडों पर चर्चा की जा सके. बैठक में मेयर विभा देवी, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त दयाशंकर बहादुर, कमेटी के सदस्य व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
इधर कमेटी के सदस्य संतोष सिंह ने बयान जारी कर बताया कि संपुष्टि के दौरान उन्होंने भुसुंडा पशु मेला घोटाले की अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आने पर नाराजगी जतायी. निगम अधिकारियों से जांच की फाइल भी मांगी गयी, लेकिन नहीं मिल सकी. श्री सिंह ने कहा कि ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने के मामले में भी निगम की ओर से काफी लापरवाही की गयी है. ऐसे में अब इन अधिकारियों पर प्रशासनिक कार्रवाई होना काफी जरूरी हो गया है.