गया में नक्सलियों का उत्पात, पोकलैंड को फूंका

गया : बिहार के गया जिले में नक्सलियों ने शुक्रवार को उत्पाद मचाते हुए एक पोकलैंड को फूंक दिया. जिले में बेलागंज के मेन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहर बनाने का काम चल रहा था. नहर निर्माण के दौरान नक्सलियों ने लेवी की मांग की थी. लेवी नहीं मिलने की सूरत में नक्सलियों ने पोकलैंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 1:55 PM

गया : बिहार के गया जिले में नक्सलियों ने शुक्रवार को उत्पाद मचाते हुए एक पोकलैंड को फूंक दिया. जिले में बेलागंज के मेन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहर बनाने का काम चल रहा था. नहर निर्माण के दौरान नक्सलियों ने लेवी की मांग की थी. लेवी नहीं मिलने की सूरत में नक्सलियों ने पोकलैंड को आग के हवाले कर दिया.

मेन थाना के प्रभारी ने पोकलैंड जलाये जाने की घटना की पुष्टि कर दी है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीते 23 जून को पूर्व प्रस्तावित माओवादियों के झारखंड बंद के दौरान मंगलवार रात आठ बजे के करीब झारखंड के लातेहार जिले में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया था. जिसके कारण बरवाडीह-पटना पलामू एक्सप्रेस बेपटरी हो गई. इस विस्फोट के बाद बरकाकना से पटना जा रही ट्रेन का इंजन और तीन डिब्बे पटरी से उतर गए.

Next Article

Exit mobile version