जंकशन स्थित होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा

गया : एसएसपी के व्हाट्स एप नंबर 7543077077 पर एक युवक द्वारा सेक्स रैकेट से संबंधित भेजे गये एक मैसेज पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन-गुरुद्वारा मोड़ के पास स्थित चंद्रलोक होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस टीम में शामिल एसएसपी के गोपनीय कार्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 8:50 AM
गया : एसएसपी के व्हाट्स एप नंबर 7543077077 पर एक युवक द्वारा सेक्स रैकेट से संबंधित भेजे गये एक मैसेज पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन-गुरुद्वारा मोड़ के पास स्थित चंद्रलोक होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है.
पुलिस टीम में शामिल एसएसपी के गोपनीय कार्यालय में पोस्टेड दारोगा ने महिला पुलिसकर्मियों के सहयोग से होटल के अलग-अलग कमरों से आपत्तिजनक स्थिति में तीन युवतियों व तीन युवकों को पकड़ा. इन कमरों से बड़ी संख्या में कंडोम व सेक्स संबंधित कई फोटो व सामान बरामद किये गये हैं. पुलिस ने होटल मालिक को गिरफ्तार कर सभी कमरों की तलाशी ली. हर कमरों में बेड के नीचे कंडोम व अश्लील फोटो रखे गये थे. बाथरूम में भी कंडोम गिरे थे.
सेक्स रैकेट के पकड़े जाने की सूचना पर सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर, सब इंस्पेक्टर अलका सोनी सहित कई पुलिसकर्मी होटल पहुंचे और मामले की छानबीन की. इस दौरान होटल के पास करीब दो घंटों तक मजमा लगा रहा. इससे स्टेशन रोड में आवागमन भी प्रभावित रहा.
गिड़गिड़ाते रहे पकड़े गये युवक युवतियां : होटल से गिरफ्तार युवक व युवतियों लोक-लाज के भय से पुलिस के सामने उन्हें छोड़ देने की आरजू-मिन्नत करते रहे. लेकिन, उनके आग्रह को अनदेखा कर पुलिस सभी युवकों व युवतियों कोतवाली थाने लायी और उनकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी.
सभी होटलों का होगा औचक निरीक्षण : एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि चंद्रलोक होटल के मालिक के विरुद्ध कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गत 15 जून को भी स्टेशन रोड स्थित नगर निगम के स्टोर के पास एक गली में स्थित महिमा गेस्ट हाउस में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया गया था. उन्होंने कहा कि स्टेशन रोड स्थित हर होटलों का अब औचक निरीक्षण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version