बोधगया में पर्यटक बढ़ाने के लिए केंद्र करे पहल

बोधगया: ट्रैवल्स एसोसिएशन, बोधगया के सदस्यों ने रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह से मुलाकात कर बोधगया में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से कारगर पहल करने की अपील की. एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें बोधगया में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 8:02 AM
बोधगया: ट्रैवल्स एसोसिएशन, बोधगया के सदस्यों ने रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह से मुलाकात कर बोधगया में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से कारगर पहल करने की अपील की.
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें बोधगया में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने, आधारभूत संरचना का विकास करने व परिवहन सुविधाओं में वृद्धि लाने की अपील की गयी है. साथ ही, गया एयरपोर्ट से देश के बड़े शहरों के लिए विमान सेवा बहाल करने पर भी ध्यान देने की अपील की गयी. डेल्टा इंटरनेशनल होटल में कृषि मंत्री से मिलने गये प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के महासचिव ब्रजेश कुमार व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version