नकली दवा बेचने का मामला, 11 पर प्राथमिकी दर्ज

गया: कोतवाली थाना क्षेत्र टिकारी रोड स्थित वर्णवाल मार्केट में नकली दवा बेचने के आरोप में सील की गयी सभी 11 दुकानों की सीजर लिस्ट बना ली गयी है. इन दुकानों से करीब 15 लाख रुपये की दवाएं मिलने की संभावना है. हालांकि, आयकर विभाग द्वारा इन दवाओं का मूल्यांकन किया जाना शेष है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 7:43 AM
गया: कोतवाली थाना क्षेत्र टिकारी रोड स्थित वर्णवाल मार्केट में नकली दवा बेचने के आरोप में सील की गयी सभी 11 दुकानों की सीजर लिस्ट बना ली गयी है. इन दुकानों से करीब 15 लाख रुपये की दवाएं मिलने की संभावना है. हालांकि, आयकर विभाग द्वारा इन दवाओं का मूल्यांकन किया जाना शेष है. इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर राजीव कुमार गुप्ता ने 11 दवा व्यवसायियों के विरुद्ध कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इससे पहले आजाद पार्क के पीछे स्थित लक्ष्मी पैलेस से चार दवा व्यवसायियों को गिरफ्तार किया गया था. प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया था. हालांकि, अब तक इन चार दुकानों की सीजर लिस्ट नहीं बन पायी है. इन दुकानों से 21 सैंपल लिये गये हैं, जिन्हें जांच के लिए पटना के अगमकुआं स्थित प्रयोगशाला में भेज दिया गया है. ड्रग इंस्पेक्टर की मानें, तो सभी दवा दुकानों का लाइसेंस रद्द होगा. गौरतलब है कि गत 22 व 23 जुलाई को उक्त दवा दुकानों में छापेमारी की गयी थी. इन दुकानों से भारी मात्र में अवैध दवाएं मिली थी. इसके बाद 16 दुकानों को सील कर दिया गया था.

इनमें 12 दुकान लाइसेंसी व चार दुकान गैर-लाइसेंसी थे. जांच टीम में शामिल मुस्तफा हुसैन एजेंसी नामक लॉ फर्म के डायरेक्टर मुस्तफा हुसैन ने दावा किया था कि जब्त सभी दवाएं नकली हैं. इसी आरोप में दवा व्यवसायी मनीष कुमार, घनश्याम कुमार, मनोज कुमार व सोनू कुमार को जेल भेजा जा चुका है. अब 11 दवा व्यवसायियों के विरुद्ध कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनमें राजेश कुमार, चंद्रभूषण, राजेश कुमार, मुन्ना कुमार जैन, संतोष कुमार, मंटू कुमार, रिंकू कुमार, बिट्ट कुमार, संतोष कुमार, दीपक कुमार व उज्ज्वल कुमार हैं. हालांकि, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दवाओं के असली-नकली का सत्यापन हो सकेगा. ड्रग इंस्पेक्टर राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि जब्त किये गये दवा की कीमत करीब 15 लाख हो सकती है. हालांकि, दवाओं की मूल्यांकन आयकर विभाग द्वारा किया जाना है.

Next Article

Exit mobile version