13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया शहर की पांच सड़कों के किनारे लगाये जायेंगे 5000 पौधे, पहाड़ों पर भी एक लाख सीड बॉल फेंकने की तैयारी

गया शहर में हरियाली बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत गांधी मैदान के चारों ओर 200 पौधे व अंदर में पाथवे किनारे भी पौधारोपण होगा. सड़क किनारे भी पौधे लगाए जाएंगे

बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. भीषण गर्मी में लोगों को हरियाली पर चर्चा करते सुना जा सकता है. कंक्रीट की ढेर लग रहे शहर की सड़कों के किनारे चल रहे राहगीर पेड़ की छांव की कल्पना कर रहे हैं. सड़क किनारे लगे थोड़े-बहुत पेड़ों की छांव लोगों को राहत दे रहे हैं. इसी के तहत वन विभाग ने गया शहर (Gaya city) की पांच सड़कों के किनारे पौधारोपण का लक्ष्य रखा है. इसमें करीब 5000 पौधारोपण किया जायेगा. इन पौधों को जीवित रखने के लिए विभाग ने चुनौती के रूप में लिया है. इसके लिए पौधारोपण कर उसे आयरन गैबियन (लोहे की जाली का घेरा) से सुरक्षा प्रदान किया जायेगा.

इन सड़कों के किनारे होगा पौधारोपण

  • सिकड़िया मोड़ से अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल तक
  • गया कॉलेज मोड़ से राय काशीनाथ मोड़ तक
  • रामशिला से मुफ्फसिल थाना तक
  • घुघरीटांड बाइपास से विष्णुपद पुलिस लाइन तक
  • जमुने पुल से रामशिला तक

पौधारोपण को लेकर योजना को स्वीकृति मिली

पौधारोपण को लेकर योजना को स्वीकृति मिली है. इसके तहत गुलमोहर, अमलतास, नीम, पांकड़, बरगद,नीम, कनैल व अन्य पौधे लगाये जायेंगे. 2024 में गया में सात लाख पौधारोपण के लक्ष्य को विभाग ने बढ़ा दिया है. अब ये लक्ष्य आठ लाख पौधारोपण का किया गया है. इसके लिए वन प्रमंडल गया के 20 नर्सरियों में 10 लाख पौधे तैयार किये जा रहे हैं.

वन प्रमंडल पदाधिकारी शशिकांत कुमार ने बताया कि पांच सड़कों के किनारे पांच हजार पौधाराेपण को लेकर स्वीकृति मिली है. वहीं गांधी मैदान के चारों ओर 200 पौधे लगाये जायेंगे. माॅनसून के दौरान शहर सहित बोधगया के ढ़ुंगेश्वरी व जहानाबाद के बराबर पहाड़ियों पर सीड बॉल से हरियाली को लेकर भी तैयारी की जा रही है.

ढ़ुंगेश्वरी व जहानाबाद की बराबर पहाड़ियों पर सीड बॉल से हरियाली की तैयारी

शहर के प्रमुख पहाड़ाें को वन विभाग ने हरा-भरा करने का निर्णय लिया है. इसके तहत करीब एक लाख सीड बॉल बनाने का निर्देश नर्सरियों को दिया गया है. जहां से तैयार सीड बॉल को मानसून के दौरान इन पहाड़ों पर फेंका जायेगा. इसके तहत ब्रह्मयोनी, रामशिला, प्रेतशिला व बोधगया स्थित ढ़ुंगेश्वरी पहाड़ शामिल हैं. वहीं गया वन प्रमंडल में शामिल जहानाबाद के पौराणिक व प्रसिद्ध बराबरा की पहाड़ियां शामिल हैं. जहां सीड बॉल से पौधारोपण की तैयारी की जा रही है.

गांंधी मैदान के चारों ओर 200 पौधे लगाये जायेंगे

गांधी मैदान के चारों ओर पार्क एरिया में मानसून के दौरान 200 पौधे लगाये जायेंगे. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इस बार पौधों की सुरक्षा को प्राथमिकता के तौर पर लिया गया है. वहीं पार्क के अलावा भी अंदर में पाथवे के किनारे पौधारोपण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें