न्याय की आस में अनशन जारी
गया: वजीरगंज थाना कांड संख्या 76/2013 में न्याय पाने के लिए पीड़ितों का अनशन शुक्रवार को भी आंबेडकर पार्क में जारी रहा. गुरुवार से अनशन पर बैठे लोगों की हाल-चाल अभी तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने नहीं ली है. अनशनकारियों ने बताया कि सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने वालों को पकड़वाने के बाद झूठे […]
गया: वजीरगंज थाना कांड संख्या 76/2013 में न्याय पाने के लिए पीड़ितों का अनशन शुक्रवार को भी आंबेडकर पार्क में जारी रहा. गुरुवार से अनशन पर बैठे लोगों की हाल-चाल अभी तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने नहीं ली है.
अनशनकारियों ने बताया कि सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने वालों को पकड़वाने के बाद झूठे केस फंसा दिये जाने से राजेश कुमार ढाई महीने से जेल में है.
अनशनकारियों ने बताया कि शुक्रवार को कुछ पुलिसवालों ने उन्हें अनशन खत्म करने की धमकी भी दी, लेकिन उन्होंने न्याय नहीं मिलने तक अनशन जारी रखने का निर्णय लिया है. अनशन करनेवालों में अनुज कुमार, अनु कुमारी, मंजु कुमारी, अनीता देवी सहित 56 लोग शामिल हैं. अनशनकारियों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को भी सौंपा.