छात्रों को पढ़ा रहा था छात्र

बाराचट्टी: केंद्रीय बाल रक्षा आयोग की टीम ने काहुदाग व जयगीर पंचायतों के कई आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालय का निरीक्षण किया. केंद्रों में बच्चों की क्या स्थिति है, उन्हें पौष्टिक भोजन मिल पाता है या नहीं, आदि की जानकारी ली गयी. काहुदाग पहुंची टीम को तीन केंद्रों पर लचर व्यवस्था मिली. इन केंद्रों पर दर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

बाराचट्टी: केंद्रीय बाल रक्षा आयोग की टीम ने काहुदाग व जयगीर पंचायतों के कई आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालय का निरीक्षण किया. केंद्रों में बच्चों की क्या स्थिति है, उन्हें पौष्टिक भोजन मिल पाता है या नहीं, आदि की जानकारी ली गयी. काहुदाग पहुंची टीम को तीन केंद्रों पर लचर व्यवस्था मिली. इन केंद्रों पर दर्जन भर बच्चे थे व सुविधाओं का घोर अभाव था. कहीं भी वेट मशीन नहीं थी.

जयगीर आंगनबाड़ी केंद्र बंद था. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि यह मनमाने तरीके से चलता है. आंगनबाड़ी भवन जो किराये के मकान में चल रहा है के गृहस्वामी ने बताया कि उन्हें कई वर्षो से किराया नहीं मिल रहा है. इसके बाद आयोग की प्रतिनिधि वंदना प्रसाद उर्दू मध्य विद्यालय निमियाटांड पहुंचीं. इस दौरान आठवीं कक्षा का एक छात्र चौथी कक्षा के बच्चों पढ़ा रहा था. यह देख वह हतप्रभ रह गयीं.

इसे टीम के सदस्यों ने बाल श्रम की संज्ञा देते हुए इस पर नाराजगी जतायी. सुश्री प्रसाद ने बताया कि प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों का बुरा हाल है. इसकी रिपोर्ट डीएम बाला मुरूगन डी व सामाजिक परिवार कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह को देंगे. इस टीम में सेव द चिल्ड्रन के रूखै अहमद, समग्र सेवा केंद्र के छेदी मंडल सहित कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version