दवा दुकान में छापे, सरकारी दवाएं बरामद
गया : शहर के फतेहबहादुर शिवालय रोड स्थित अमृता मेडिकल दुकान में गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने छापेमारी कर सरकारी दवाएं जब्त कीं. उन्होंने बताया कि दुकान से सरकारी दवाओं की 48 बोतलें व बड़ी संख्या में फिजिशयन सैंपल बरामद हुए हैं. दवाओं की जांच के बाद दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. […]
गया : शहर के फतेहबहादुर शिवालय रोड स्थित अमृता मेडिकल दुकान में गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने छापेमारी कर सरकारी दवाएं जब्त कीं. उन्होंने बताया कि दुकान से सरकारी दवाओं की 48 बोतलें व बड़ी संख्या में फिजिशयन सैंपल बरामद हुए हैं.
दवाओं की जांच के बाद दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही आजाद पार्क के पीछे दवा मंडी के कई दुकानों में भी छापेमारी हुई थी. इस दौरान भारी मात्र में कथित तौर पर अवैध दवाएं बरामद की गयी थीं.